Tuesday, 15 September 2015

है धुआं - धुआं सा...

है धुआं - धुआं सा चारों ओर
पर यह है धुंध की चाधर ओढ़े,
झिलमिलाते सितारों की सिलवटों के सायें में 
धरती को समेटता विशालकाय आकाश।।

पर्वत से ऊचा, महासागर से गहरा,
फिर भी रहती है धरा प्यासी 
अम्बर से मिलन को.. 

कहीं आग है, तो कहीं राग है..
इसकी हर पुकार में सिर्फ प्यार है।।


छलता है अपनी बारिश की बूंदों से अम्बर धरा को,
नादान! वो समझती है स्नेह इनको,
हिचकोले मार, खिलखिलाती है फसल के रूप में।।


बेचारी! इतना भी नहीं समझती,
दरिया और सागर का मिलन नहीं है इसकी झोली में,
फिर भी, मासूम इतनी,
कि अम्बर को ही समझती है अपना प्रियतम।।


है मुर्ख दुनिया की नज़र में,
जानती है, लोग बावरी कहते हैं 
पर वो मानती  है,
क्षितिज (horizon) में ही है उसका असली मिलन अपने प्रियवर से ।।

ज्ञात है धरती को अपनी शख्शियत,
करती है राख में खाक़ सभी को.. 
बनाती है अपने आकाश के लिये रोज़ इक नया तारा,
फिर भी है प्यास उसको, अपने मिलान की ।।


दिशि मेहरोत्रा 

Saturday, 9 May 2015

है अधूरी सी चाहत तुझको पाने की...!!!

है तेरी तस्वीर मेरा आईना अब। 
जब भी निहारु खुद को उसमे
इतराती, इठलाती, बलखाती मैं।।

देख मुझे चमक उठते तेरे मृग नयन
यह सोच कर उद्वेलित हो उठता मेरा रोम-रोम।।

तेरी इन आँखों में बस्ता है मेरे लिए सागर से गहरा प्यार।
करते हैं बातें रातों में मुझसे तेरे ये दो नयन।।

गर उतर पाऊँ कभी इनकी गहराईयों में।
तेरे प्यार की कश्ती में बसा लूंगी अपना हँसता-खेलता घरोंदा।।

क्या जानते हो तुम?

गुपचुप मैं करती हूँ इनसे बातें
तेरी गैरमौजूदगी में
बोलती हैं मुझसे ये।।

जैसे तुम यहीं कहीं हो मेरे आस-पास
यह सोचकर ही खिल जाती है मेरे चेहरे की मुस्कान।।

यक़ीनन हैं दूरियां हमारे दरमियान।
मगर ये जो तेरे नैनों का आईना है,
मुझको करवाता है बस यही एहसास
तू तो बसा है मेरी साँसों में बन के मीठी सी एक याद।। 

Sunday, 6 July 2014

Fakir ki mehbuba ki kalam se...!!

Mere aane se aayi hai teri jindagi mein raunak aaey fakir..

Maine haseen rangon ko bhar diya teri veerangi mein..

Chal bheega du iss duniya k satrangi rangon se tera mann..


Ye thandi purwaiya jab chooti hai mere tan ko..

Baarish ki bundo sa tera ehsaas bheegata hai mere mann ko..

Teri yaad mein meri aankhon ko sajate hain ashk..

Ye tadap aur tadpati hai ye majburi tod jaati hai..


Tujhko paane ki meri chahat aaey mere fakir mehbub..

Tut jaati hai mere adhure khwaabon k jaise..!!


Dishi Mehrotra

Thursday, 29 August 2013

मैं और मेरी तन्हाईयाँ

मैं और मेरी तन्हाई अकसर ये बातें करते हैं।
तुम न मिलते तो मेरा क्या होता ?

कौन मुझे सम्भालता ?  रखता मेरा खयाल? 
और कौन करता मेरे बचपने से प्यार ?

अगर तुम न होते. . .
मुझे जीने के तरीके सिखाता कौन?

मैं और मेरी तन्हाई अकसर ये बातें करते हैं।
तुम न मिलते तो मेरा क्या होता ?
 

मेरी रूह को न होती तेरे करीब आने की बेचैनी,
तेरी एक झलक पाने को मेरी आँखें यूँ तरसा न करतीं. . . 

लगती हूँ खुद को संवारने जब भी होने को होती हूँ तेरे रूबरू… 
याद कर के तुझे यूंही मुस्कुराती हूँ मैं दर्पण के सामने।
तेरी अठखेलियाँ कर देती हैं मेरी आंख विच उजियारा।।
मैं और मेरी तन्हाई अकसर ये बातें करते हैं।
तुम न मिलते तो मेरा क्या होता ?

मेरे नैनों की बेसब्री को ठग लेता तेरी बातों का मोहजाल,
कर उद्वेलित मेरे मन के भीतर छिपी अनजानी तृष्णा।
सींच लेता तेरा प्यार  मेरी बुनी इच्छाओं का हर मायाजाल।। 

मैं और मेरी तन्हाईयाँ अकसर ये बातें करते हैं…।। 
तुम न मिलते तो मेरा क्या होता ?

Saturday, 24 August 2013

कशिश

तेरी आँखों में ये जो कशिश है, मुझे ले जाती है तेरे और भी करीब। 

 

मेरे दिल को मिलता है सुकून, जब होता है तेरी बाँहों में मेरा वजूद। 


अजब सी बेकरारी होती है

धड़कनों को जब होती हैं तुझसे दूर।


मेरी ज़िन्दगी में कुछ इस तरह घुल जाओ कि,

आइय्ना भी न पहचाने मेरे अक्स को,

गर खुशबु तेरी न समायी हो मुझमें। 


वो मेरी इबादतों में तेरा जिक्र जला देता है उस परवरदिगार को,

कहता है तेरा रब मैं न हूँ अब।


दिशी मेहरोत्रा


Monday, 29 July 2013

Kuch Ankahin Baatein…!!!


When I close my eyes and think of him…

I went into the trance and feel nostalgic

Memories took me to the voyage of my life,rather ‘our’ life.

It’s beautiful and has been always…!

Whenever I think about it I feel like writing a novel

Oh yes, I’m not kidding…

This is all about like it happened just yesterday.

Believe,trust,faith build up just by seeing into each other’s eyes…!!

It’s not about sharing cosy moments together,

It’s not about the charm and charisma,

No it’s not about showing off & so on…

It’s just about loving and loving and too much of loving….!!!

I wish it would have been long time back…

But,it wouldn’t because destiny finds its way by its own means...

I believe, he believes, we believed…

Our love, it’s blossoming day by day…!!!  <3

 

 

Sunday, 7 July 2013

Vo Pehli baar jab hm mile...


We met exactly when I don't know...
 
Oh! yes  I remember he entered in the class room...

Wet  hair plus oil, stubble on baby like cheeks..

White t-shirt (Puma) and denim..

The only man among guys... (I noticed)

First interaction..!

Sweet.., Sour..., Salty.., 

He cool me hot (temper)

After all every love story starts from here only...??

Then comes introduction...

His flattering singing mesmerized me..

My eyes stopped moving to & fro (always staring him)

I could not stop my heart falling for him... (in love)

He knocked it down...!!

Plethora of emotions in my brain (heart

In spinal cord, in my veins, circulate like blood..
 
That goose bumps of his touch..!

I still remember him crossing his finger on my palm...

Magician playing his game.. (unknowingly/knowingly)

The game was on and I was very much interested in playing it as a solo Player...!!! 

This savor finally came into my taste as I was so desperate about falling in love for someone very special....!!!